सीएम नीतीश का अंदाज-ए- ईद, विभिन्न जगहों का किया भ्रमण, लोगों से मुलाकात कर दी बधाई एवं शुभकामनायें

देशभर में ईद की धूम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम पटना सिटी के ईदगाह मस्जिद में भारी भीड़ देखी गई हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, खुदा से अमन-चैन की मांगी दुआ जिला प्रशासन के अधिकारी खुद कर रहें हैं मॉनिटरिंग लोग एक-दूसरे को गले लगाकर दे रहे हैं मुबारकबाद ! सीएम नीतीश का अंदाज-ए- ईद

सीएम नीतीश का अंदाज-ए- ईद,  विभिन्न जगहों का किया भ्रमण, लोगों से मुलाकात कर दी बधाई एवं शुभकामनायें
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ईद-उल-फितर के अवसर पर खानकाह-मुजीबिया फुलवारीशरीफ जाकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआयें ली और ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दी।

 

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज स्थित एदार-ए-शरिया पहुंचकर वहां के सदस्य डॉ० फरीद अमानुल्लाह एवं पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी से मुलाकात कर ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। एदार-ए-शरिया के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और राज्य की तरक्की के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका आभार जताया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह-ए-मुनएमिया पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी के साथ मिलकर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की दुआ की। साथ ही वहां मौजूद लोगों को ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

 

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री तकिया शरीफ, मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह बारगाहे इश्क पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद सहित अन्य लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री एक्जीविशन रोड स्थित डॉ० अहमद अब्दुल हई के आवास, आशियाना दीघा रोड स्थित डॉ० मो० ग्यासुद्दीन रई साहब के आवास, आशियाना दीघा रोड स्थित पूर्व सांसद श्री अहमद अशफाक करीम के आवास, दानापुर छावनी स्थित हाजी मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू बाबू के आवास, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अब्बास एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० इर्शादुल्लाह के आवास पर जाकर ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

 

ईद-उल-फितर के अवसर पर विभिन्न जगहों पर भ्रमण के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद गुलाम गौस, पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल वलियाबी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट